मार्गदर्शन

 ।। नमस्कार ।।

बहुत से साधकों की मुझसे मार्गदर्शन लेने की इच्छा जताई है। मुझे प्रसन्नता होगी यदि मैं आपकी किसी प्रकार सहायता कर सकूँ। सभी सेवाएं निशुल्क हैं और सदा निशुल्क रहेंगी। 

ज्ञानमार्ग की साधना कैसे आरम्भ करें ? आपके पास कई विकल्प हैं :


१. वीडियो श्रृंखला 

ज्ञानमार्ग की वीडियो श्रृंखला देखें। क्रम से देखें, पूरा देखें, बीच बीच से नहीं , क्योंकि एक भाग में दी गई जानकारी उसके पहले के  भागों पर निर्भर है। इससे आपको मूल ज्ञान हो जायेगा। 

ज्ञानमार्ग की वीडियो श्रृंखला


२. प्रयोग और साधना

उपरोक्त श्रृंखला में कुछ प्रयोग और साधना भी बताई गई है , आप वो स्वयं कर सकते हैं। 

इसके अलावा माया की श्रृंखला और मनन पर श्रृंखला भी देखें। 

ज्ञानमार्ग पर अंग्रेज़ी में भी वीडियो श्रृंखला उपलब्ध है : Path of Knowledge Series


३. सत्संग 

इंटरनेट द्वारा घर बैठे आप मार्गदर्शन ले सकते हैं। आप साप्ताहिक सत्संग में आ सकते हैं , जो ऑनलाइन है,  वहां बातचीत , प्रश्नोत्तर कर सकते हैं और अपनी आध्यात्मिक समस्याएं हल कर सकते हैं। निम्न कड़ी में सत्संग में कैसे भाग लेना है और बैठकों का कार्यक्रम बताया गया है। 

साप्ताहिक सत्संग

यहाँ आप वीडियो देखे बिना भी आ सकते हैं , किन्तु बहुत बार आपको वीडियो देखने का ही सुझाव मिलेगा क्योंकि अधिकतर प्रश्न उनमे हल हो जाते हैं। इसलिए मेरा सुझाव है कि सत्संग के पहले उपरोक्त श्रृंखला देखें और फिर बचे हुए प्रश्नो को सत्संग में पूछें। 

मेरा यहाँ सुझाव है कि प्रश्नोत्तर की वीडियो श्रृंखला देखते रहें, यहाँ आपके बहुत से प्रश्नों के उत्तर पहले ही दिए जा चुके हैं। यहाँ सभी सत्संगों को प्रकाशित किया जाता है। 


४. ज्ञानमार्ग कार्यक्रम

यदि आप ज्ञानमार्ग पर व्यवस्थित रूप से चलना चाहते हैं , तो ज्ञानमार्ग कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। यह पूरी तरह अनुशासित है और मेरे मार्गदर्शन में होता है। यह पूरी तरह ऑनलाइन है , कहीं जाना नहीं होगा, किसी से मिलना नहीं होगा और कोई बड़ी साधना नहीं। यह भी उपरोक्त वीडियो श्रृंखला पर आधारित है। निम्न कड़ी में इसकी सूचना है। 

ज्ञानमार्ग कार्यक्रम 

यह कार्यक्रम अंग्रेज़ी में भी उपलब्ध है : Path of Knowledge Program


५. ऑनलाइन मिलना 

यदि सत्संग से भी आपके प्रश्न ना हल हो , तो सीधे बात कर लें। यह भी ऑनलाइन है। 

इस पते पर ईमेल भेज कर समय तय करें : tarun.pradhaan@gmail.com

आप वीडियो देखे बिना या सत्संग में नियमित भाग न लेते हुए भी सीधे बात कर सकते हैं , किन्तु अधिकतर आपको इन्ही वीडियो को देखने का और सत्संग में आने का सुझाव मिलेगा। इसलिए पहले थोड़ा अनुभव ले लें , समय बचेगा। 

आपकी व्यक्तिगत समस्याओं और सांसारिक कष्टों का निवारण संभव नहीं है। 

आपकी किसी देवीदेवता में , तंत्र मंत्र या सिद्धियों चमत्कारों या विचित्र अनुभवों में रूचि है तो यहाँ किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिल सकती। मैं बस ज्ञानमार्ग जानता हूँ। 


६. सार्वजानिक बैठकें

यदि बहुत प्रयास के बाद भी , वीडियो देखने के बाद भी, सत्संग में कई महीनों तक आने के बाद भी, और ऑनलाइन मिलने के बाद भी आपको कुछ भी समझ न आता हो, न आत्मज्ञान हुआ हो न ब्रह्मज्ञान , तो मेरा सुझाव रहेगा कि ज्ञानमार्ग त्याग दें और कोई अच्छा मार्ग  जहां प्रगति की संभावना हो पकड़ लें। 

जो मिलना चाहते हैं उनका स्वागत है। इस समय कोई कार्यक्रम या सार्वजानिक बैठकें नहीं आयोजित की जा रहीं हैं। भविष्य में संभावना है। आपको स्थान और समय दिया जाएगा और कम से कम तीन जनो की सहमति होने पर बैठक तय की जायेगी। यात्रा की, रहने की सुविधा आपको करनी होगी। 

इस पते पर संपर्क करके अपना नाम दर्ज करवा लें : tarun.pradhaan@gmail.com

मिलने पर भी वही बताया जायेगा जो वीडियो में है , और जो सत्संग में चर्चा होती है। कुछ भी नया या विशेष नहीं होगा। किसी भी चमत्कार की आशा न रखें। मिलने मात्र से आपकी कोई प्रगति नहीं होगी। मैं एक अति साधारण साधक मात्र हूँ !! अपना समय, प्रयास और पैसा बचाएं। ज्ञान वहां है आप जहाँ है। 


आशा है मेरे इस प्रयास से आपकी प्रगति होगी। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है। प्रणाम। 


आभारी, 

तरुण 











कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें