।। नमस्कार ।।
बहुत से साधकों की मुझसे मार्गदर्शन लेने की इच्छा जताई है। मुझे प्रसन्नता होगी यदि मैं आपकी किसी प्रकार सहायता कर सकूँ। सभी सेवाएं निशुल्क हैं और सदा निशुल्क रहेंगी।
ज्ञानमार्ग की साधना कैसे आरम्भ करें ? आपके पास कई विकल्प हैं :
।। नमस्कार ।।
बहुत से साधकों की मुझसे मार्गदर्शन लेने की इच्छा जताई है। मुझे प्रसन्नता होगी यदि मैं आपकी किसी प्रकार सहायता कर सकूँ। सभी सेवाएं निशुल्क हैं और सदा निशुल्क रहेंगी।
ज्ञानमार्ग की साधना कैसे आरम्भ करें ? आपके पास कई विकल्प हैं :
अत्याधिक हर्ष के साथ मैं आपको सूचित करता हूँ कि ज्ञानमार्ग के लिए समर्पित एक विकी परियोजना प्रारम्भ की गयी है।
अभी यह अंग्रेजी, हिंदी और फारसी भाषाओं में उपलब्ध होगा। मैं सभी साधकों को इसे पढ़ने के लिए आमंत्रित करता हूं, और आशा करता हूँ कि आप इसमें अपने ज्ञान का योगदान यथासंभव करेंगे।
आशा है कि इस परियोजना से सभी को लाभ होगा।
बोधि वार्ता अब पॉडकास्ट के रूप में भी उपलब्ध है।
यहाँ देखें : https://oormi.in/bodhi/
और मुझे ये बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि अब बोधि वार्ता के सहयोग से सभी साधक अपना स्वयं का पॉडकास्ट प्रकाशित कर सकते हैं , एकदम निशुल्क।