मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

बोधि वार्ता में आपका स्वागत है।

।। नमस्कार ।।

बहुत से साधकों की मुझसे मार्गदर्शन लेने की इच्छा जताई है। मुझे प्रसन्नता होगी यदि मैं आपकी किसी प्रकार सहायता कर सकूँ। सभी सेवाएं निशुल्क हैं और सदा निशुल्क रहेंगी। 

ज्ञानमार्ग की साधना कैसे आरम्भ करें ? आपके पास कई विकल्प हैं :

रविवार, 31 जनवरी 2021

ज्ञानमार्ग विकी परियोजना

अत्याधिक हर्ष के साथ मैं आपको सूचित करता हूँ कि ज्ञानमार्ग के लिए समर्पित एक विकी परियोजना प्रारम्भ की गयी है। 

https://oormi.in/pokhi

अभी यह अंग्रेजी, हिंदी और फारसी भाषाओं में उपलब्ध होगा। मैं सभी साधकों को इसे पढ़ने के लिए आमंत्रित करता हूं, और आशा करता हूँ कि आप इसमें अपने ज्ञान का योगदान यथासंभव करेंगे। 

आशा है कि इस परियोजना से सभी को लाभ होगा।

शनिवार, 23 जनवरी 2021

बोधि वार्ता पॉडकास्ट

बोधि वार्ता अब पॉडकास्ट के रूप में भी उपलब्ध है। 

यहाँ देखें : https://oormi.in/bodhi/


और मुझे ये बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि अब बोधि वार्ता के सहयोग से सभी साधक अपना स्वयं का पॉडकास्ट प्रकाशित कर सकते हैं , एकदम निशुल्क।