बोधि वार्ता अब पॉडकास्ट के रूप में भी उपलब्ध है।
यहाँ देखें : https://oormi.in/bodhi/
और मुझे ये बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि अब बोधि वार्ता के सहयोग से सभी साधक अपना स्वयं का पॉडकास्ट प्रकाशित कर सकते हैं , एकदम निशुल्क।
साधकों के लिए पॉडकास्ट सुविधा :
यदि आप एक अच्छे वक्ता हैं और आपकी आध्यात्म के विषयों पर ज्ञान प्रसार में रूचि है , तो आप अपने प्रवचन , वार्ताएं , साक्षात्कार , कहानियां आदि ऑडियो प्रारूप में प्रकाशित कर सकते हैं। यह सुविधा निशुल्क होगी।
शर्तें :
१ - कार्यक्रम केवल आध्यात्मिक/दार्शनिक विषयों पर हो।
२ - कोई विज्ञापन आदि न हो।
३ - आवाज़ साफ़ और प्रकाशन योग्य हो।
४ - संगीत या किसी और के कार्यक्रम न हो, आपका अपना हो।
५ - आपके पास ऑडियो फाइलों की एक प्रति हो।
पॉडकास्ट और श्रोताओं के सामने बोलना एक कला है। सीखनी पड़ेगी। इस बारे सहायता दी जाएगी। वो भी निशुल्क होगी।
आपके कार्यक्रम आपकी संपत्ति होंगे , आपका कॉपीराइट होगा। इसे आप कभी भी बंद कर सकेंगे। बोधि वार्ता को अधिकार है कि कोई भी पॉडकास्ट कभी भी बंद कर सके।
यह सुविधा कैसे लें ?
आपको इतना करना है कि निम्न ऑडियो और जानकारी मुझे इस पते पर भेज दें।
tarun.pradhaan@gmail.com
१ - कम से कम ३ भाग ऑडियो mp3 या m4a प्रारूप में
२ - पॉडकास्ट का नाम
३ - अपना नाम
४ - ईमेल
५ - कोई चित्र या लोगो आदि (हो तो )
एक सप्ताह के अंदर आपका पॉडकास्ट प्रकाशित हो जायेगा और आपको admin का पासवर्ड मिलेगा जिसके द्वारा आप अपने कार्यक्रम स्वयं प्रकाशित कर सकेंगे। इंटरनेट पर सभी पॉडकास्ट निर्देशिकाओं में आपका पॉडकास्ट रजिस्टर होगा।
मुझे आशा है इस सुविधा का आप लाभ लेंगे और ज्ञान प्रसार के पुण्य कर्म से सभी साधकों को लाभ पहुचायेंगे।
धन्यवाद
तरुण प्रधान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें